अंबेडकर नगर, मई 29 -- अम्बेडकरनगर। समाजसेवी संस्था परम फाउंडेशन के तत्वावधान में वृद्धाश्रम दहीरपुर में भोज का आयोजन किया गया। साथ ही वृद्धों के लिए पंखे सौंपे गए। सामग्री पाकर वृद्धजन काफी प्रसन्न नजर आए। परम फाउंडेशन ने दहीरपुर वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को गर्मी से राहत देने के लिए पंखे सौंपे। साथ ही उन्हें भोजन भी कराया। फाउंडेशन अध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय ने कहा कि मौजूदा समय में गर्मी चरम पर है। ऐसे में वृद्धों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए पंखे सौंपे गए हैं। समय समय पर वृद्धाश्रम में सामग्रियां उपलब्ध कराई जाती हैं। इस दौरान डॉ जितेंद्र वर्मा, अभिषेक, मेजर, अमन, रवि, रामचरित्र सेन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...