अंबेडकर नगर, मई 22 -- भीटी, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला भिउरा के परिसर में बुधवार सुबह संदिग्ध हालातों में दो युवकों का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिए जाने की आशंका प्रकट की जा रही है। मृत पाए गए तो दोनों युवकों की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है। एक युवक का शव जमीन पर पड़ा हुआ था, जबकि दूसरा शव शर्ट से बने फांसी के फंदे से लटक रहा था। लोगों का अनुमान है कि दोनों युवकों की हत्या करके यहां पर लाया गया और हत्या को आत्महत्या बनाने के लिए फांसी के फंदे से एक युवक को लटका दिया गया होगा। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है। युवकों के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान...