अंबेडकर नगर, मार्च 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति का माह चल रहा है। जिसके चलते विभिन्न विभागों द्वारा विकास का डंप पड़ा करोड़ो रुपये खपाए जाने पर मंथन चल रहा है। जिसके लिए विभाग के कर्मचारी सम्बंधित कागजों को तैयार करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में कुछ विभागों द्वारा विकास का डंप पड़ा रुपये न खपने की दशा में उसे सरेंडर भी किए जाने की तैयारी की जा रही है। विकास के लिए विभिन्न कार्य कराने वाले विभागों में विकास का डंप पड़ा धन खपाए जाने की सम्बंधितो ने तैयारियां शुरू कर दी है। विभागाध्यक्ष संग तैनात जेई, एई दिन रात धन खपाए जाने के लिए कागजी कोरम पूरा करने में लगे हुए हैं। जिससे अधिक से अधिक धन को खपाया जा सके, साथ ही शेष बचे धन के न खपने के दौरान उसे सरेंडर किया जा सके। बताते हैं कि आरईएस, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, पीएम...