अंबेडकर नगर, जून 25 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। आपातकाल की 50वीं बरसी पर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी हुई। भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय विषयक संगोष्ठी में लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया गया। सम्मान जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, विधायक धर्मराज निषाद, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने माला तथा शाल पहनाकर किया। संगोष्ठी में अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने आपातकाल की त्रासदी पर आधारित लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। संगोष्ठी में आपातकाल पर आधारित लघु फिल्म को भी दिखाया गया। कार्यक्रम स्थल पर स्थापित कैनवास पर सामूहिक हस्ताक्षर का अभियान भी चला, जिस पर दर्जनों ने हस्ताक्षर किया। वहीं आपातकाल से जुड़े लोकतंत्र सेनानियों ने त्रासदी से संबंधित अपने अनुभव को साझा किया। जिला पंचायत अध्यक्ष न...