अंबेडकर नगर, जनवरी 1 -- भीटी, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ने कार्यों में लापरवाही के आरोप में महरुआ थानाध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही थानाध्यक्ष के कार्यकाल में किए गए कार्य की जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महरुआ थानाध्यक्ष पर एक मामले में रुपए लेने का आरोप शिकायती पत्र के माध्यम से लगाया गया था। प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है। पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। बताया जाता है कि महरुआ थाना क्षेत्र के मथानी गांव में हाल ही में हुए एक मारपीट के मामले में भी एसओ पर गंभीर आरोप लगे थे। वहीं, भीम आर्मी की ओर से प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद मुकदमा दर्ज हो सका था। आरोप है कि थानाध्यक्ष ने कई मामलों में क्रॉस मुकदमे दर्ज किए हैं, जिसके का...