अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मौसम सावनी हो गया है। मानसून सक्रिय हो गया है। लगातार होने वाली बारिश का इंतजार खत्म हो गया है। अब तो लगातार बारिश होने भी लगी है। मौसम से बदल गया। अब मौसम का मिजाज पूरी तरह से सावनी हो गया है। बुधवार की सुबह शुरू हुए बारिश का दौर शुरू दिन भर जारी रहा। पूरे दिन कभी हल्की, कभी तेज और कभी रिमझिम बारिश होती रही। दिनभर हुई बारिश के दौर से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। हालांकि लगातार बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। तापमान में भी कमी हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार अब मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश होगी और तापमान और कम होगा। गर्मी से राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...