अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- सैदापुर। कर्बला के 72 शहीदों की याद में अंजुमन अजा-ए-हुसैन के नेतृत्व में लखनियां गांव में जुलूसे अजा का आयोजन मौलाना जाहिद हुसैन कर्बलाई की मजलिस से हुआ। मजलिस में मौलाना ने कर्बला के शहीदों जिक्र कर माहौल को गमगीन कर दिया। जुलूस में अंजुमन नासिरिया नसीराबाद, अंजुमन हैदरिया सुल्तानपुर, अंजुमन जवानाने हुसैनी इमलो आजमगढ़, अंजुमन हैदरिया बसखारी, अंजुमन नासीरुल अजा कटघर कमाल, अंजुमन मोईनुल अजा दाऊदपुर ने नौहाख्वानी कर खिराजे अकीदत पेश किया। दौराने जुलूस मौलाना सैयद कल्बे रुशैद दिल्ली, मौलाना हसन अकबर रन्नो जौनपुर, मौलाना औन अब्बास, मौलाना मोहम्मद अजीम रिजवी ने कर्बला के मंजर पेश कर मोमनीन को भावुक कर दिया। कार्यक्रम का संचालन नैयर बहिशती जलालपुरी व औन रिजवी ने सामूहिक रूप से किया। जुलूस में सैयद अली अंसर कर्बलाई, कुमै...