अंबेडकर नगर, नवम्बर 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर में शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत जिले के 32 प्रधानाचार्यों और नोडल शिक्षकों का दो दिवसीय कॅरिअर गाइडेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण जीआईसी अकबरपुर के प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप यादव और जीजीआईसी बेवाना की प्रधानाचार्या नीलम दे रही हैं। दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। ट्रेनिंग में मुख्य रूप से राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज खजूरडीह, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर, राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार, राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज रामनगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलालपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टांडा, राजकीय हाईस्कूल रामगढ़, राजकीय हाई स्कूल चंदन...