अंबेडकर नगर, नवम्बर 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जनपद न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष चन्द्रोदय कुमार के निर्देशों के अनुपालन मे नोडल अधिकारी व विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट मोहन कुमार ने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की। एडीजे व प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता की मौजूदगी में एडीआर भवन में आयोजित बैठक में 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को संदर्भित करने के निर्देश दिए गए। 13 दिसम्बर को जनपद न्यायालय, पारिवारिक न्यायालय, कलक्ट्रेट, पांचों तहसील, उपभोक्ता फोरम एवं विभिन्न विभागों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। नोडल अधिकारी ने न्यायालय में लम्बित वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में संदर्भित कर निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सु...