अंबेडकर नगर, मई 29 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। न्यायालय से स्थगन आदेश के बावजूद दबंग विपक्षी भूमिधरी आराजी पर राजस्वकर्मी व पुलिस बल के सहयोग से जबरन निर्माण कर रहे हैं। जबकि इस संबंध में डीएम ने एसडीएम भीटी को मामले का स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण करने का आदेश जारी किया है। प्रकरण भीटी तहसील क्षेत्र के सरैया वीरसिंहपुर का है। तकिया कानूगो निवासी विश्वनाथ पुत्र राम सिद्ध ने सरैया विरसिंहपुर स्थित एक गाटा संख्या के संक्रमणीय भूमिधर स्वामी हैं। इस आराजी के संबंध में सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में वाद विचाराधीन है, जिसमें न्यायालय द्वारा उक्त भूखंड के कब्जा दखल में हस्तक्षेप करने से रोका गया है। इतना ही नहीं उक्त भूमि के संबंध राजस्व न्यायालय में भी सीमांकन वाद विचाराधीन है। इसके बावजूद विपक्षी राजस्वकर्मी व स्थानीय पुलिस की मदद से जबर...