अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों में पंख पोर्टल के माध्यम ने विभिन्न कोर्स की जानकारी तो मिलती है, लेकिन 500 से अधिक करिअर विकल्प भ्रम पैदा कर देते हैं कि उनमें से कौन सा बेहतर है। इस समस्या को हल करने के लिए लिए अब विद्यालयों में करिअर हब तैयार किए जाएंगे। इसके संचालन के लिए प्रत्येक विद्यालय में एक-एक नोडल शिक्षक की तैनाती भी होगी। इसके लिए जिले के 32 राजकीय इंटर कालेजों को प्रति विद्यालय 28 हजार 500 रुपए की दर से नौ लाख रुपए से अधिक धन का आवंटन भी किया गया है। करिअर हब में एक प्रश्न बॉक्स बनाया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य ऐसी व्यवस्थाएं की जाएंगी, जिससे छात्रों को भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए मार्गदर्शन बाप्त होगा। जिला समन्वयक जितेंद्र पांडे ने बताया कि विद्यालय के एक कक्ष को विशेष रूप से हब में तैयार...