अंबेडकर नगर, अप्रैल 8 -- अम्बेडकरनगर, संवददाता। राजकीय डा. अम्बेडकर उद्यान के दिन बहुरने वाले हैं। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने इस पार्क को बदहाली से उबारने के लिए 13 करोड़ 88 लाख रुपए का आगणन भेजा है। इसके लिए कार्यदायी संस्था आरएनएसएस को नामित किया गया है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशालय ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से संचालित राजकीय पौधशाला व प्रक्षेत्र के सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव मांगा गया था। इस संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जिला उद्यान विकास समिति का गठन किया है। समिति की बैठक में एमएलसी हरिओम पांडेय, विधायक धर्मराज निषाद तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने उद्यान के अंदर साफ सफाई व झील की मरम्मत, बेंच, समुचित प्रकाश व्यवस्था, बच्चों के मनोरंजन के आधुनिक संसाधन, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी, पुराने...