अंबेडकर नगर, मई 29 -- दुलहूपुर, संवाददाता। रफीगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में पिछले चार दिनों से नकदी का गंभीर संकट बना हुआ है। सहालग के मौसम में यह समस्या ग्राहकों के लिए विशेष चिंता का विषय बन गई है। बैंक में सोमवार से नकदी नहीं होने के कारण ग्राहकों को बिना पैसे के वापस लौटना पड़ रहा है। कई ग्राहक सुबह से शाम तक बैंक में बैठे रहते हैं, लेकिन उन्हें अपना ही पैसा नहीं मिल पा रहा है। शाखा प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि कैश वैन नहीं आ रही है। उन्होंने बुधवार शाम तक नकदी आने की संभावना जताई है। स्थानीय निवासी मोहम्मद आरिफ ने बताया कि सहालग के मौसम में नकदी की कमी से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक दर्जन से अधिक ग्राहकों ने शिकायत की है कि शाखा में आए दिन कैश खत्म हो जाता है, जिससे समस्या...