अंबेडकर नगर, जून 18 -- अम्बेडकरनगर। डॉ योगी रवि को योग व प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगी योग भूषण अवॉर्ड से लाजपत भवन ऑडिटोरियम नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। यह उनकी 18 वर्षों की योग सेवा यात्रा और समाज में योग के प्रचार-प्रसार को समर्पित कार्य का प्रतिफल है। वे योग में पीएचडी के साथ आयुष मंत्रालय भारत सरकार तथा योग एलायंस अमेरिका द्वारा प्रमाणित योग शिक्षक हैं। भीटी तहसील के चन्दौका निवासी डॉ योगी रवि के पिता रघुनाथ दुबे सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट हैं। योग व चिकित्सा पर डॉ योगी रवि के शोध कार्य राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित होते रहते हैं। वे बच्चों, युवाओं, महिलाओं, वृद्धों और कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स के लिए विशेष योग सत्र आयोजित करते रहते हैं। सम्मान मिलने पर अनेक योगाचार्य, ...