अंबेडकर नगर, अप्रैल 8 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बैंक ऑफ बड़ौदा से संचालित बड़ौदा आर सेटी में कार्यशाला का आयोजन हुआ। सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अजय कुमार शर्मा, बीओबी के उप क्षेत्रीय प्रमुख सुरेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश भास्कर, संस्थान निदेशक राजेश कुमार ने कार्यशाला में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के बारे में बताया। कार्यशाला में संस्थान में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण के 35 महिला प्रशिक्षुओं की सहभागिता रही। कार्यशाला में जिला उद्योग केंद्र के सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि प्रदेश के सीएम की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान है। बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। कहा कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त 21 से 40 वर्ष के युवाओं को उत्पादन और...