अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- अम्बेडकरनगर। विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर संगोष्ठी, प्रमाण पत्र वितरण व हस्त निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अकबरपुर में संस्थान के प्रशिक्षणर्थियों की ओर से तैयार सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अवलोकन परियोजना निदेशक व जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन ने किया। अतिथियों ने प्रदर्शनी में लगे सामग्रियों की सराहना की। तत्पश्चात संस्थान ने रगड़गंज केंद्र पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। संस्थान के निदेशक अरुण कुमार शाही ने युवतियों को बताया कि स्कूली शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा नितांत आवश्यक है, जिससे स्वरोजगार के रास्ते प्रबल होते हैं। निदेशक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस मौके पर चेतन सक्सेना, शंभू लाल मौर्य, राक...