अंबेडकर नगर, जून 18 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती का फोटो अश्लील कमेंट के साथ सोशल मीडिया पर वायरल करने व किडनैप कर शादी करने की धमकी की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। युवती ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि गोविंदा पुत्र कैलाश नाथ निवासी रतनपुर थाना फूलपुर वाराणसी उसके नंबर पर फोन करके परेशान करता है और धमकी देता है कि किडनैप करके शादी कर लेगा। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उसकी फोटो के साथ अश्लील बातें लिख कर पोस्ट भी करता है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...