अंबेडकर नगर, मई 22 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र की एक युवती को बहला फुसलाकर कर भागने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में अपहृता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बीच अपहृता थाने पर पहुंच गई और आरोपी तथा उसके रिश्तेदार के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पुलिस ने अपहृता को मेडिकल परीक्षण व कलमबंद बयान के लिए भेज दिया है। हंसवर थाना क्षेत्र की निवासिनी युवती का रवि विश्वकर्मा पुत्र प्रेमचंद निवासी लखनपुर के साथ कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि बीते 18 मई को रवि, युवती को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया। देर शाम तक घर न लौटने पर युवती के परिजनों ने रवि विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज होने पर रवि विश्वकर्मा पीड़िता को लेकर अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा, जहा...