अंबेडकर नगर, जून 25 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर में पुरानी रंजिश में युवक की पिटाई कर दी गई। शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वाजिदपुर निवासी विवेक यादव ने दिए तहरीर में कहा है कि बीते सोमवार की रात वह बसखारी रोड पर अंडा खाने गया था। पुरानी रंजिश में वहीं पर पहले से बैठे दीपक, सूरज, राहुल, पवन, छोटू, विवेक व अभिषेक निवासीगण वाजिदपुर चुंगी ने मिलकर उस पर हमला बोलते हुए चुल्ला व पंच से उसकी पिटाई कर दी। चिल्लाने पर लोगों को आता देख सभी भाग गए। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...