अंबेडकर नगर, अप्रैल 9 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने स्कूलों का समय बदलने की मांग की है। स्कूल समय को बदलने सहित अन्य मांगों का ज्ञापन बैठक के बाद संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक संघ के जिला कोषाध्यक्ष सतन कुमार की अध्यक्षता में और ब्लॉक जहांगीरगंज के मंत्री राम केवल यादव के संचालन हुई बैठक के बाद दिए गए ज्ञापन में लू और गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए स्कूलों का समय सिंह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक करने, ऑनलाइन चयन वेतनमान की लंबित फाइलों का अबिलम्ब निस्तारण करने, पूर्व में स्वीकृत चयन वेतनमान प्राप्त कर चुके शिक्षकों का आन लाइन एरियर का जल्द भुगतान कराने, जीपीएफ लोन की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ करने, शिक्षक हित में बीआर सी पर ...