अंबेडकर नगर, जून 18 -- इंदईपुर। बसखारी थाना परिसर में बुधवार को मोहर्रम के परिप्रेक्ष्य में शांति समिति की बैठक हुई। उपजिलाधिकारी टांडा रेनू की अध्यक्षता, सीओ भीटी लक्ष्मीकांत मिश्र की मौजूदगी व प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह के संचालन में हुई बैठक के दौरान दौलतपुर, भगाही तथा किछौछा दरगाह के ताजियादारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ताजिया निकालने के परंपरागत मार्ग की जानकारी अधिकारियों को दी। दौलतपुर के ताजियादारों ने ताजिया मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत की। उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार निखलेश कुमार को मौके पर जाकर समस्या के समाधान के निर्देश दिया। किछौछा दरगाह में ताजिया के रास्ते पर बनी खुली नाली के ऊपर लोहे की जाली से ढकवाने की मांग की गई। उपजिलाधिकारी रेनू ने कहा कि ताजिया की ऊंचाई जमीन से 12 फुट से अधिक नहीं होनी चाहिए। कोई नई परंपरा अथवा म...