अंबेडकर नगर, मार्च 12 -- अम्बेडकरनगर,संवाददाता। यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर शासन ने और भी कड़ा रुख अख्तियार किया है। आदेश दिया है कि मूल्यांकन केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त होंगे जबकि जनपद स्तर पर निगरानी के लिए एक पर्यवेक्षक की तैनाती होगी। शादी-वादी में पुलिसकर्मी और स्थानीय अधिसूचना इकाई (एलआईयू) के लोग भी तैनात रहेंगे। मूल्यांकन केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 भी लागू रहेगा। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने पत्र जारी किया है। मूल्यांकन के दौरान आदेशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। मूल्यांकन को लेकर अब तक माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्देश जारी किया गया था। लेकिन इसी बीच अपर मुख्य सचिव द्वारा भी निर्देश जारी करते हुए की इस संबंध में सभी जिला अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों ...