अंबेडकर नगर, जून 24 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। आज की भारतीय जनता पार्टी और पहले के भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) मनी। पुण्यतिथि पर नगर के लोहिया भवन में भाजपा ने संगोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल रस्तोगी रहे। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने की। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल रस्तोगी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अधिकतर जीवन राष्ट्र हित के लिए संघर्षों में बीता था। उन्होंने देश की एकता, अखंडता और आत्म सम्मान के लिए अपने जीवन को कुर्बान कर दिया था। एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान का नारा दिया था। कहा कि यह कोई नारा नहीं था, वरन् उस महान तपस्वी की हुंकार थी। ज...