अंबेडकर नगर, जून 23 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार ने नशा मुक्ति अभियान के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजित की। इसमें मादक पदार्थों की तस्करी व नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन पर रोकथाम की रणनीति तय की गई। गोष्ठी में कहा कि अधिक धन कमाने की लालच में युवा मादक पदार्थों की सप्लाई करना व सेवन करना शुरू कर दिए हैं। इससे उनका भविष्य अंधकार में जा रहा है। युवा वर्ग को नश्ेा की लत से निजात दिलाने, मादक पदार्थों की सप्लाई व बिक्री पर रोक लगाने के संबंध में नार्कों समन्वय तंत्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिले में टीम गठित कर नशे पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए। नशे व मादक पदार्थों की सप्लाई में किसी भी रूप से संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक वैधा...