अंबेडकर नगर, मई 29 -- अंबेडकरनगर संवाददाता। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की सफल महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए। सीडीओ आनंद शुक्ला के निर्देशन और डिप्टी कमिश्नर स्वत: रोजगार अनिल सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव जी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और इनके माध्यम से गांवों में व्यापक बदलाव लाया जा सकता है। महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अलावा अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार हर संभव एनआरएलएम की ...