अंबेडकर नगर, जुलाई 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला रिक्रूट आरक्षियों को कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न को रोकने, निषेध करने और समाधान करने के लिए बनाए गए कानून के प्रति जानकारी देकर जागरूक किया गया। प्रशिक्षण के दौरान महिला रिक्रूट आरक्षियों को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित कानूनी प्रावधानों और उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। पाक्सो एक्ट के शिकायत निवारण तंत्र और प्रक्रियाओं से परिचित कराया गया। कार्यस्थल पर लैंगिक समानता और सम्मानजनक व्यवहार को बढ़ावा देने के साथ पुलिस बल में कार्यरत महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ सुरक्षित माहौल में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। ...