अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के पट्टी मुईयन गांव में ससुर के साथ रह रही महिला को उसके पति व देवर ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति व उसके भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पट्टी मुईयन गांव की मिथिलेश पत्नी जगदंबा प्रसाद ने दिए तहरीर में कहा है कि उसके तथा पति के बीच में तलाक का मुकदमा अदालत में चल रहा है। वह अपने ससुर के बनवाए गए मकान में बीते 20 वर्षों से रह रही है। इस बीच बीते मंगलवार को उसके पति जगदंबा व देवर बबलू पुत्रगण निन्हकू पहुंचे और उसे गालियां देने लगे। मना करने पर दोनों में उसे लात घूसों से मारा पीटा और जबरदस्ती खींच कर घर से निकाल दिया, घर में रहने नहीं दे रहे हैं। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला के साथ क्रूरता व मारपीट समेत अन्...