अंबेडकर नगर, अगस्त 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। स्थानीय जिले का महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज नई पहचान गढ़ रहा है। कॉलेज ने प्रदेश में अहम मुकाम हासिल किया है। प्राचार्य डॉ मुकेश यादव के दिशा निर्देशन में उप प्राचार्य (अधिष्ठान प्रभारी/कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष) डॉ उमेश कुमार वर्मा का प्रयास रंग लाया है। कॉलेज चिकित्सा शिक्षा और आधुनिक स्वास्थ्य के मामले में बेहतर हो रहा है। डॉ उमेश कुमार वर्मा एमबीबीएस व एमडी करने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन में सीनियर मेडिकल ऑफिसर से होते हुए 2010 में प्राध्यापक नियुक्त हुए थे। दो साल बाद 2012 में जिले में तबादले से आए। अब मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल स्वरूप देने की दिशा में सार्थक कदम उठाया है। मरीजों को आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) आईडी अपलोड कराने में अहम स्थान बनाया है। आभा आई...