अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- सैदापुर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के मछली गांव में 16 मोहर्रम का तारीखी जुलूसे अजा 12 जुलाई को दोपहर तीन बजे से अंजुमन असगरिया के नेतृत्व में इमामबारगाह वली अस्र में आयोजत होगा। जुलूस से पूर्व मजलिस को मौलाना सैयद नूरुल हसन खिताब करेंगे। अंजुमन सचिव शीबू रिजवी ने बताया कि इस वर्ष जुलूस में अंजुमन असगरिया अमहट सुल्तानपुर, अंजुमन गुंचा ए मजलूमिया फैजाबाद, अंजुमन रौनके अजा जलालपुर, अंजुमन सफीर नासेरुल अजा कटघर कमाल, अंजुमन पंजतनी तुराब ख्वानी सुल्तानपुर, अंजुमन दस्ते मासूमिया घोसी, अंजुमन गुलशने इस्लाम भौंरा व अंजुमन मोइनुल अजा दाऊदपुर जुलूस में शामिल होकर नौहा मातम करेंगी। वहीं दौराने जुलूस प्रख्यात शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे रुशैद रिजवी एवं मौलाना सैयद इमाम हैदर दिल्ली तकरीर करेंगे। अंजुमन असगरिया मछली गांव के नौज...