अंबेडकर नगर, जून 18 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर तहसील के मंशापुर कुटी की जमीन पर भूमाफिया पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध ढंग से कब्जा कर रहे हैं। इससे ठाकुर राम जानकी मंदिर की अचल सम्पत्ति का नुकसान हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता व हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्यमणि यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर अवैध कब्जे पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में कहा है कि अवैध कब्जा रोकने के लिए कोर्ट का स्थगन आदेश है फिर भी मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा जमाए साधु सुखराम दास भूमाफियाओं से मोटी रकम वसूल कर कुटी की जमीन पर कब्जा करा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...