अंबेडकर नगर, अप्रैल 20 -- सद्दरपुर। टांडा कोतवाली पुलिस ने मंदबुद्धि युवती के साथ दुराचार में आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। बीते 16 अप्रैल की शाम को युवती टहलने के लिए घर से निकली थी कि राजेश राजभर पुत्र सीताराम निवासी भसड़ा कोतवाली टांडा ने बहला फुसलाकर कैलाश सिंह के छप्पर में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया था। घटना के बाद से युवती गुमशुम थी, परिजनों के काफी पूछताछ पर उसने अपने साथ हुई घटना को बताया। पीड़िता के पिता ने दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर बलया जगदीशपुर नहर पुलिया से राजेश राजभर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...