अंबेडकर नगर, सितम्बर 24 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के बीएन इंटर कॉलेज में गुरुवार को माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय अंडर-19 बालक वर्ग की क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल्स के आधार पर किया गया। 16 सदस्यीय टीम में सात बल्लेबाज, दो बैटिंग और बोलिंग ऑल राउंडर, पांच बॉलर एवं दो विकेट कीपर बल्लेबाज का चयन किया गया है। मंडलीय प्रतियोगिता सुल्तानपुर जनपद में होगी। जनपद स्तरीय चैन ट्रायल्स का शुभारंभ आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। ट्रायल्स में अकबरपुर, टांडा, भीटी, जलालपुर, किछौछा, हंसवर और राजेसुल्तानपुर क्षेत्र से लगभग 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सभी ने चयन के लिए अपनी पूरी जोर आजमाइश की। लगभग चार घंटे तक चले ट्रायल्स में प्रदर्शन के आधार पर 16 खिलाड़ियों का चयन अंबेडकर नगर की टीम में क...