अंबेडकर नगर, अगस्त 20 -- अम्बेडकरनगर। बुधवार को अयोध्या मंडल के डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन वैभव पांडेय ने नगर पालिका अकबरपुर का दौरा किया। वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा संग्रह कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही डोर टू डोर कैंपेन चलाकर पंपलेट का वितरण कर लोगों को गीले एवं सूखे कचरे को अलग अलग रखने के लिए जागरूक किया। संघतिया वार्ड के शिक्षक कॉलोनी में आशुतोष शुक्ला के वर्मी कंपोस्ट को देखा और लोगों को होम कम्पोस्टिंग के लिए उत्प्रेरित किया। साथ में स्वच्छ भारत मिशन जिला कार्यक्रम प्रबंधक हृदयानंद यादव, अर्बन विशेषज्ञ रवि उपाध्याय, आशीष शुक्ल, सफाई नायक अमित श्रीवास्तव रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...