अंबेडकर नगर, जून 20 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले की कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले प्रकरणों के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की उपस्थिति में हुई बैठक में एंटी भू माफिया, हिंदू व मुस्लिम समुदायों के बीच भूमि विवाद, सरकारी भूमि पर मदरसे का अवैध कब्जा, अवैध रूप से संचालित डीजे, ई रिक्शा नंबरिंग, सड़क सुरक्षा एवं कृत कार्यवाही की गहन समीक्षा की गई। बैठक में डीएम ने निर्देशित किया कि भू माफिया, खनन माफिया, असामाजिक तत्वों और गैंगस्टरों के विरुद्ध नियमित रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामलों में अभियुक्तों की अपराध से अर्जित अवैध संपत्ति पहचान कर उन्हें जब्त किया जाए, ताकि अपराधियों को आर्थिक रूप से भी कमजोर किया जा सके। पुलिस अध...