अंबेडकर नगर, अगस्त 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस बाबत मंडलों की बैठक हुई और तैयारी को अन्तिम रूप दिया गया। तिरंगा यात्रा रविवार को शुरू हुई। हर घर तिरंगा अभियान के जिला संयोजक जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव कि 12 अगस्त तक मंडलों में तिरंगा यात्रा निकलेगी। वहीं 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम के स्मारकों के आस पास सफाई होगी। बताया कि 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाएगा। क्रमश: मंडल में केदार नगर और कटेहरी में विधायक धर्मराज निषाद, खजुरी में एमएलसी हरिओम पाण्डेय, जलालपुर नगर में डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, कुर्की में कपिल देव वर्मा, भीटी में रमाशंकर सिंह, जहांगीरगंज में जयराम विमल, राजेसुल्तानपुर में अनीता कमल, नेवादा में राम प्रकाश यादव, सोनग...