अंबेडकर नगर, जून 23 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में शिक्षकों की सभी समस्या का निस्तारण करने की मांग किया। संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्र, मंत्री राजेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष सतन कुमार की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में प्रोन्नत वेतनमान की लम्बित फाइलों का तत्काल निस्तारण करने, जीपीएफ बैलेंस को ऑनलाइन करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में रजनीश पासवान, अनवर खान, अरुण कुमार तिवारी, कौशलेन्द्र कुमार, सुहेल अहमद, राम सुन्दर वर्मा, अनूप शुक्ल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...