अंबेडकर नगर, मई 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। स्वास्थ्य सेवा के लिहाज से जिला सुदृढ़ हो रहा है। जिले में चिकित्सकों की कमी धीरे धीरे दूर की जा रही है। इसमें सबसे खास करीब चार पहले उद्घाटित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवाना है। बेवाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चीकरण करके सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बना दिया गया है। महीनों पहले मुख्यमंत्री ने उद्घाटन भी कर दिया था, मगर सीएचसी के मानक के अनुसार स्टाफ की नियुक्ति अभी नहीं हुई थी। अब सीएचसी के मानक के अनुसार स्टाफ की नियुक्ति कर बेवाना सीएचसी का संचालन करने का प्रयास हो रहा है। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार शैवाल ने दो महिला समेत तीन विशेषज्ञ चिकित्सक को नियुक्त कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...