अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रदेश सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग की ओर से स्कूली वाहनों का विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। बीते मंगलवार को शुरू हुआ अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। सप्ताह भर पहले बच्चों के लिए वाहन का संचालन करने के लिए सभी स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य की बैठक हुई थी। बैठक में एआरटीओ सत्येंद्र यादव ने सभी को खुल रहे स्कूलों में बिना मानक पूरा किए बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने के लिए वाहनों का प्रयोग न करने की नसीहत दी थी। बताया था कि चेकिंग में बिना मानक के वाहन को संचालित करता मिलने पर कार्रवाई होगी। निर्देश और नसीहत के अनुसार अब कार्रवाई शुरू हो गई है। अभियान के पहले दिन ही बिना फिटनेस संचालित मिले दो स्कूल बस का एआरटीओ ने चालान कर दिया। एआरटीओ ने जिले के सभी विद्यालय प्रबन्धन से अपील की है...