अंबेडकर नगर, जून 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर नगर पालिका के शहजादपुर स्थित मानसनगर कालोनी वार्ड संख्या 25 में नवीन परती की जमीन पर किए जा रहे आतिक्रमण को हटाने में पालिका प्रशासन उदासीन बना हुआ है। जब कि इसी नवीन परती से होकर कालोनी को रास्ता गया है लेकिन बैनामेदारों ने बगल स्थित नवीन परती में मकान बना लिया है। शिकायतकर्ता राम रतन वर्मा ने मुख्यमंत्री व आयुक्त को शिकायती पत्र देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। कहा कि यहां तीन गाटे राजस्व अभिलेखों में नवीन परती के नाम दर्ज हैं। मौजूदा समय में इन्हीं गाटों से होकर रास्ता चलता है। कई बार नगर पालिका ईओ से शिकायत की गई कि नवीन परती का सीमांकन कराया जाए ताकि नवीन परती पर जिन लोगों ने अतिक्रमण कर मकान बना रहे हैं उन्हें रोका जा सके। ईओ व लेखपाल की मिलीभगत से सही पैमाइस नहीं हो पा रही ह...