अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- अम्बेडकरनगर। बाहुबली पूर्व विधायक पवन कुमार पांडेय की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। धोखाधड़ी के मामले में जिला कारागार मरैला में लगभग दो वर्ष से निरुद्ध पूर्व विधायक पवन कुमार पांडेय को फर्रूखाबाद जिले के फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल में सिफ्ट कर दिया गया। प्रशासिनक आधार एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अकबरपुर के विधायक रहे पवन कुमार पांडेय को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फतेहगढ़ जेल भेजा गया। जेल अधीक्षक शशिकान्त मिश्रा ने बताया कि आदेश के अनुपालन में उन्हें जेल से भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...