अंबेडकर नगर, जून 25 -- अम्बेडकरनगर। सीएम की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान जारी है। पुलिस विभाग की ओर से संचालित अभियान में गांव/कस्बा व शिक्षण संस्थानों में चौपाल लगाकर बालिकाओं तथा महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को सभी थाना क्षेत्रों में चले अभियान में हेल्पलाइन नम्बर-1090 वुमेन पावर, आपातकालीन सेवा 112, सीएम हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस 108, महिला हेल्पलाइन 181 एवं साइबर क्राइम 1930 की जानकारी देकर जागरूक किया गया। सरकारी योजनाओं जिसमें सीएम कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित विधवा पेंशन, राष्ट्रीय भरण-पोषण, सीएम सामूहिक विवाह, पीएम स्वानिधि, पीएम सम्मान निधि, आयुष्मान, महिला शक्ति केन्द्र एवं सुमंगला योजना को बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...