अंबेडकर नगर, अप्रैल 8 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत विद्यालयों में शक्ति मंच का गठन किया जाएगा। इसमें सृजनात्मक लेखन, डिबेट चित्रकला, नाटक, गीत एवं कहानी के माध्यम से चर्चा की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी शैक्षिक पंचांग में कहा गया है कि प्रत्येक विद्यालय में शक्ति मंच की नियमित बैठक की जाए। अपने आसपास की अन्य बालिकाओं की सूची तैयार की जाएगी, जिनका नामांकन स्कूल में नहीं हुआ है उन कारणों की भी सूची बनाई जाएगी कि जिसके कारण बालिकाएं विद्यालय में नहीं आते हैं। जारी निर्देश के तहत बालिकाओं को विद्यालय में आ रही बाधाओं की चर्चा के साथ उसके निवारण की योजना बनाई जाएगी। बाल एवं महिला अधिकारों पर चर्चा, बालिकाओं के शिक्षा के महत्व पर चर्चा, बालिकाओं के हितों के ...