अंबेडकर नगर, मई 5 -- सैदापुर, संवाददाता। सम्मनपुर थाना क्षेत्र में टेंट लगाने के लिए निकले युवक का शव गांव के बाहर बाग में आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक की मां ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नोखा गांव के कजरी निवासी अमित कुमार (20) पुत्र गुरु प्रसाद शादी समारोह में टेंट लगाने का काम करता था। बीते शनिवार शाम को वह बगल के गांव में टेंट लगाने के लिए गया था। रात करीब नौ बजे खाने के लिए एक बार घर आया उसके बाद वापस नहीं लौटा। रविवार को सुबह कुछ ग्रामीण शौच के लिए नहर के पास गए थे। वहां बाग में आम के पेड़ से लटकता शव देखकर हतप्रभ रह गए। शव...