अंबेडकर नगर, अगस्त 21 -- इंदईपुर, संवाददाता। विकासखंड बसखारी क्षेत्र में स्थित अधिकतर साधन सहकारी समितियों से यूरिया नदारद होने से क्षेत्रीय किसानों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अचानक यूरिया की मांग बढ़ने से विभागीय अधिकारी भी हैरान हैं। मौजूदा समय में धान की फसल के टाप ड्रेसिंग का दौर चल रहा है, लेकिन अधिकतर साधन सहकारी समितियों से यूरिया की अनुपलब्धता किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रही है। समितियों से गायब यूरिया के चलते क्षेत्रीय प्राइवेट दुकानदारों की चांदी कट रही है। दुकानदार मनमानी तरीके से 300 रुपए प्रति बोरी की दर से बेच रहे हैं। इतना ही नहीं यूरिया के साथ जबरदस्ती सल्फर व जिंक भी किसानों के ऊपर थोपा जा रहा है। बसखारी ब्लाक क्षेत्र में नौ साधन सहकारी समिति बसखारी प्रथम, बसहिया, बरही म...