अंबेडकर नगर, जून 25 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उम्मीद के अनुसार राहत नहीं मिली। मौसम में बदलाव तो हुआ मगर चिपचिपी उमस में कमी नहीं हुई। तापमान में कमी तो हुई फिर भी तपिश में इजाफा हो गया है। मौसम की तल्खी कम नहीं हुई है। तपन में कमी के बजाय इजाफा हो गया है। बुधवार को सुबह 10 बजे से ही आसमान से आग बरसने लगीं। तेज धूप के साथ गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। बाजार में चहल पहल नहीं रही। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। राहत के लिए लोग घरों में कैद रहे। इससे सर्वत्र सन्नाटा छाया रहा। बुधवार को तापमान में एक डिग्री की कमी अवश्य हुई, मगर तपिश में कमी नहीं हुई। अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग की माने तो तपन से अभी राहत नहीं मिलने वाली है। हालांकि गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश का दौर शुरू ह...