अंबेडकर नगर, मई 22 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के देवरिया बाजार निवासी लापता युवक को पुलिस टीम ने बिहार के पटना शहर में बरामद कर लिया। युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। युवक ने गेमिंग ऐप पर पैसे गंवाने के बाद बकायेदारों से बचने के लिए कहानी बनाई थी और बिहार चला गया था। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के देवरिया बाजार निवासी संग्राम श्रीवास्तव (42) पुत्र प्रफुल्ल श्रीवास्तव भभौरा गांव में नरोत्तमपुर मोड़ निजी क्लीनिक चलाने के अलावा रामनगर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाता था। सोमवार को सुबह वह घर से स्कूल के लिए निकला और लापता हो गया। सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस ने काफी ढूंढा तो देर शाम लगभग नौ बजे उसकी बाइक कम्हारिया घाट श्मशान घाट पर लावारिश हालात में मिली थी। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें कर्ज परे...