अंबेडकर नगर, मई 29 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। समर कैंप के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टांडा की छात्राओं का फावड़ा लेकर सफाई करने का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दो छात्राएं सड़क के किनारे मिट्टी को प्लेन कर रही हैं जबकि विद्यालय की दो शिक्षिकाएं वहां पर खड़ी होकर बाकायदा निर्देश दे रही हैं। मामला संज्ञान में आने पर डीएम ने कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य के खिलाफ निलंबन के लिए अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) प्रयागराज को पत्र लिखा है। हालंाकि वॉयरल वीडियो का हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टांडा इनामीपुर में सड़क के किनारे स्थित है। विभाग के निर्देश पर इस समय विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को बागवानी समेत अन्य कार्यक्रम के तहत विद्यालय में साफ सफाई और मिट्टी से जुड़े का...