अंबेडकर नगर, अगस्त 31 -- अंबेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज्य अधिकारी सर्वेश कुमार पाण्डेय ने समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं.) व समस्त सचिव ग्राम पंचायत को फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शत प्रतिशत पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। कार्य न शुरू करने वाले पंचायत सहायक का अनुबंध समाप्त हो। विगत दिनों जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त उपजिलाधिकारी के साथ जनपद स्तरीय अधिकारी की समीक्षा बैठक के उपरान्त कार्य प्रारम्भ न करने वाले पंचायत सहायक के विरुद्ध ग्राम पंचायत स्तर एवं जनपद स्तर से कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुये तत्काल कार्य प्रारम्भ किये जाने का निर्देश निर्गत किया गया था। गत शुक्रवार को विकास खण्डों द्वारा इस सम्बन्ध में उपल...