अंबेडकर नगर, अगस्त 20 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर की नवनिर्मित बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। लगभग 4.96 करोड रुपए की लागत से बनकर तैयार बिल्डिंग का शीघ्र हैंडओवर होना है। इसके लिए विभागीय कार्यवाही चल रही है। भवन निर्माण पूरा हो चुका है लेकिन इसकी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया। करोड़ों की लागत से भवन बनाने के बाद भी मुख्य द्वार का दरवाजा प्लाईवुड का लगाया गया है। जिससे इसके डिजाइन और कंस्ट्रक्शन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। लगभग 75 वर्ष पूर्व जीजीआईसी अकबरपुर की स्थापना की गई थी। भवन अत्यधिक जर्जर होने के कारण बीच में ही यहां पर पढ़ाई का काम बंद कर दिया गया और प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 4.96 करोड़ रुपए का एस्टीमेट भेजा गया था। शासन से निर्माण की मंजूरी मिलने के बाद भवन का निर्माण कार्य कार्यदाई सं...