अंबेडकर नगर, मई 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के 520 पूर्व माध्यमिक (उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट) विद्यालयों में समर कैंप शुरू हुआ। बुधवार से शुरू ग्रीष्म कालीन शिविर 10 जून तक आयोजित होगा। 21 दिवसीय कैंप समर कैंप 282कंपोजिट (प्राथमिक और उच्च प्राथमिक) और 238 उच्च प्राथमिक विद्यालय कुल 520 विद्यालयों में शुरू हुआ। समर कैंप सुबह सात बजे से 10 बजे तक आयोजित होगा। तीन सप्ताह के समर कैंप के प्रथम सप्ताह में योग व फिटनेस, सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, व्यायाम, टीम आधारित दौड़, बाधा रेस, खेल गतिविधि, हमारी सांस्कृतिक विरासत, नृत्य, परिधान दिवस, लोककथा सुनाना, हस्त शिल्प, समाज में योगदान, ग्राम स्वच्छता, डिजिटल कौशल, पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन क्विज का आयोजन होगा। पहले दिन इन कार्यों के साथ टैबलेट के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों का ...